कोलकाता। मदन मित्रा की जमानत के खिलाफ केंद्रीय जांच संस्था सीबीआई ने हाईकोर्ट में जाने का मन बनाया है। सीबीआई मामले को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में एक आवेदन करेगी। अलीपुर कोर्ट में ही मदन की जमानत याचिका मंजूर हुई थी।सीबीआई के वकील के. राघवचारालू ने बताया कि अलीपुर कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने के बाद मित्र की जमानत के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी। बकरीद को लेकर सोमवार को कोर्ट की छुट्टी है।सीबीआई ने बताया कि काफी दिनों से मदन मित्रा से पूछताछ नहीं की गई है। श्री मित्रा के काफी प्रभावशाली होने के कारण ही सीबीआई मदन मित्रा की जमानत को रोकने के प्रयास में है क्योंकि मदन मित्रा के जमानत पा जाने के कारण इस मामले में जेल में बंद कई प्रतिभाशाली लोगों में मतंग सिंह , मनोरंजना सिंह , कुणाल घोष को भी जमानत मिल सकती है। इस कारण भी सीबीआई उनकी जमानत को रद्द कराने में जुटी हुई है।