भोपाल। मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके तहत अब तक प्रदेश में 20 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है। जबकि हजारों लोगों के बेघर होने की जानकारी मिल रही है। राजगढ़, हरदा, शाजापुर, सिहोर और होशंगाबाद में जोरदार बारिश अपना कहर बरसा रही है। सड़कों ने नदी का रुप ले लिया है। वहीं भोपाल की मुख्य सड़कें भी जलभराव् से लबालब हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने विदिशा, भोपाल, सागर, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर आदि जिलों में भारी से भारी बारिश चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही बिना जरूरत घरों से ना निकलने की हिदायत भी दे दी है। वहीं इलाके के एमएलए और शिवराज कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग खुद रेस्क्यू आपरेशन में जुटे हुए हैं। यहां तक कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस आपातकालीन स्थिति में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1079 भी जारी कर दिया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सीहोर, सतना, सागर, पन्ना, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, रीवा सहित 23 जिलों में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हो चुकी है और कई जिलों में अभी भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है।