नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रो में टोल प्लाजा पर सेना कब्जा है। सेना के इस रवैये से बंगाल सरकार खफा दिखी।
CM ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार यहॉं से सेना की वापसी करें। सेना की वापसी नहीं होगी तो वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगी।
ममता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद सीएम ऑफिस से निकल गईं। सेना ने भी स्पष्ट किया कि रूटीन कवायद को समाप्त करने के बाद ही बंगाल से सेना हटाया जाएगा। सेना का सर्वे का काम जारी रहेगा।
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार डाकू सरकार बन गई है। यह सरकार लोगों का पैसा लूट रहे हैं।