पुलिस की ओर से धारा 336, 337 व 304ए लापरवाही के चलते हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच आंरभ कर दी गई है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार बद्दी ने मौके का दौरा करते हुए पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रूपए फौरी राहत प्रदान की।
रात हुई बारिश के कारण चार दीवारी गिरने से हुआ है। सूचना के तहत बिल्लावाली में एक निजी जमीन पर व्यवसायिक भवन की चार दीवारी के साथ सात-आठ झुग्गियां में से कैलाश की झुग्गी पर ईंटों व चार दीवारी का मलबा गिरा।
हादसे से पहले कैलाश अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ झुग्गी में सौ रहा था। सुबह जैसे ही वह शौच करने के लिए झुग्गी से बाहर निकला था और हादसा हो गया। डीएसपी गौरव सिंह ने कहा कि लापरवाही से दो लोगों की मौत का मामला दर्ज किया गया है।