नई दिल्ली । लोकसभा के बजट सत्र में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है। सोमवार को लोकसभा में खड़गे ने सरकार पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।
खड़गे ने सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में असफल साबित होने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या उसने देशभक्ति का ठेका ले रखा है।
खड़गे ने कहा, ‘देश की एकता के लिए गांधीजी, इंदिराजी ने अपना जीवन कुर्बान किया। आपके घरों से कौन आया? एक कुत्ता भी नहीं आया।’ उन्होंने कहा कि आप लोगों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने के लिए भगवान के नाम का इस्तेमाल करते हैं।’
खड़गे ने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, नरेगा और रेलवे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। खड़गे ने पीएम मोदी पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर कोई नोटबंदी पर बोलता है तो उस पर कालेधन का समर्थन करने का आरोप लगता है।
जब सर्जिकल स्ट्राइक का सवाल आता है तो सरकार हमारी देशभक्ति पर सवाल उठाती है।’ खड़गे ने कहा, ‘क्या सरकार ने देशभक्ति का ठेका ले रखा है?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal