Thursday , January 9 2025

महाराष्ट्र BMC चुनाव: शिवसेना को 2 निर्दलीय नेताओं ने दिया समर्थन

मुंबई। मुंबई के बीएमसी चुनाव में 82 सीटें जीतने वाली भाजपा की बढ़त से बेफिक्र शिवसेना ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि नगर निकाय का मेयर उनकी पार्टी का ही बनेगा।

गौरतलब है की आज दो निर्दलीय कॉर्पोरटर स्नेहल मोरे (विकोरली से) और तुलसीदास शिंदे (डिंडोशी से) मातोश्री जाकर शिवसेना में शामिल में शामिल हो गए। इन दो निर्दलीय कॉर्पोरटर का शिवसेना में शामिल होने से इनकी सीटें 84 से बढ़कर 86 हो गई हैं।

वहीँ मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने कहा जब दोनों पक्ष सामने बैठेंगे तब बीएमसी को लेकर एक साथ आने पर चर्चा की जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी जता दिया कि शिवसेना को इसके ऐवज में बीजेपी के खिलाफ अपना आक्रामक रुख त्यागना होगा।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली है और वह 10 में से आठ नगर निगमों की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना से पीछे रह गयी। शिवसेना को अपने गढ़ मुंबई के नगर निकाय चुनाव में कुल 84 सीटें मिली हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com