Thursday , January 9 2025

महिला जज के पोस्टमार्टम में मिले पिटाई के जख्म, रहस्य गहराया

mjjकानपुर। कानपुर देहात जिले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की मौत का रहस्य गहरा गया है क्योंकि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके हाथ पैरों में डंडे से पिटाई के जख्म तथा एक हाथ की कलाई में ब्लेड से काटने के 6 और दूसरे हाथ की कलाई में 8 निशान मिले हैं। 

जानकारी के अनुसार एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रतिभा के पति मनु अभिषेक गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है । घर के नौकरों से भी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि कल दोपहर कैंट की सर्किट हाउस कालोनी में सरकारी आवास में कानपुर देहात में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम (30) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। पुलिस को उसके दिल्ली से आए पति मनु अभिषेक ने सूचना दी थी।

उसके पति अभिषेक का कहना है कि प्रतिभा का मोबाइल लगातार ऑफ मिलने पर वह शनिवार की रात को कार से दिल्ली से कानपुर रवाना हुआ। कल सुबह आकर उसने घर का बंद दरवाजा तोड़ा तो प्रतिभा फंदे पर झूलती मिली। माथुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रतिभा की हत्या के संकेत मिलते हैं। मामले की जांच की जा रही है।

शलभ माथुर ने बताया कि उरई निवासी प्रतिभा गौतम और दिल्ली के अभिषेक ने बिना घर वालों की सहमति के इसी साल 29 जनवरी 2016 को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। प्रतिभा 2 दिन पहले दिल्ली गई थी। शनिवार को कानपुर लौटने के बाद से उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com