Thursday , January 9 2025

माओवादियों के बंद के मद्देनजर बिहार में अलर्ट जारी

maoपटना। नक्सली नेता आशीष यादव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा घोषित उग्रवादियों के दशहरा पर्व के दौरान सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहाँ बताया कि पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। नक्सल प्रभावित गया, औरंगाबाद, जमुई, सासाराम जैसे जिलों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। सड़क और रेल यातायात पर सुरक्षाबल नज़र बनाये हुए हैं साथ ही सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि माओवादियों के घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए झारखण्ड से लगे राज्य की सीमाओं पर चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मी नज़र रख रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षत्रों से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है l साथ ही सभी संदिग्ध लोगों की भी तलाशी ली जा रही है।

रेलवे को निशाना बनाये जाने की माओवादियों की संभावित योजनाओं की देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं । रेल पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र मिश्र के अनुसार बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है।दशहरा पर्व पर बढ़ रही रेल यात्रियों की संख्या और इसी दौरान पड़ने वाले बंद के दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लम्बी दूरी की यात्री गाड़ियों के आगे पायलट ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई है। बंद के दौरान रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को पत्र लिख कर सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इस बीच दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर निगरानी के लिए रात की गश्ती बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में पड़ने वाले सभी स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और यात्रियों के सामानों की भी जांच की जा रही है। रेलगाड़ियों में भी रेलवे सुरक्षा बल की संख्या बढ़ा दी गई है l इसके अलावा जगह-जगह पोस्टर लगाकर यात्रियों को किसी भी लावारिस सामान को नहीं छूने की हिदायत दी गई है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के गुमला जिले में हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में नक्सली नेता आशीष यादव की मौत हो गई थी जिसके विरोध में माओवादियों ने 10 और 11 अक्टूबर को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com