लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी की शक्ति प्रदर्शन रैली में रविवार को प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं। इसके कारण रैली स्थल और उस तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर यातायात ठप है। लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किल हो रही है।
रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह नही हैं। राजधानी में सुल्तानपुर रोड, फैजाबाद रोड, सीतापुर रोड, कानपुर रोड पूरी तरह जाम हैं । राजधानी की लाइफ लाइन रुक गई है।
राजधानी पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं को रैली स्थल पर पैदल पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है । क्योंकि वाहनों के चलते शहर के रास्ते पूरी तरह से पैक हो गए हैं। रैली के आयोजकों का दावा है की लखनऊ में बसपा की यह रैली भीड़ के हिसाब से अभूतपूर्व है।