लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को कांशीराम की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में एक बड़ी रैली कर शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं। कांशीराम स्मारक के पास आयोजित इस रैली में मायावती ने उत्तर प्रदेश की सपा और केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
मायावती ने उत्तर प्रदेश में मौजूदा सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस वक्त महिलाओं और बुज़ुर्गों की हालत बहुत ख़राब हो गई है। शासन में भ्रष्ट तंत्र का बोलबाला हो गया है और करोड़ों रुपए विज्ञापनों में खर्च कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में हालात राष्ट्रपति शासन लगने लायक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि मोदी के वादे खोखले हो गए हैं। केंद्र ने भी यूपी के विकास पर ध्यान नहीं दिया। आरक्षण के मामले में केंद्र ने अनदेखी की है। केंद्र ने अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए है।
भीड़ को देखकर गदगद मायावती ने कहा कि कांशीराम ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के आंदोलन को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal