पिछले दिनों oneplus ने अपना बेहतरीन स्मार्टफोन oneplus 6 लॉन्च किया था. जो कि काफी धड़ल्ले से लोगों के दिलों में जगह बना रहा हैं. इस स्मार्टफोन की दीवानगी का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे पिछले 22 दिनों के भीतर ही करीब 10 लाख लोगों ने खरीद लिया हैं. और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. इसके पीछे की वजह इसके दमदार फीचर हैं. 
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह आंकड़ा वैश्विक बिक्री का हैं. इस संबंध में जानकारी कंपनी ने ही दी हैं. बता दे कि भारतीय बाजार में भी इस फ़ोन का काफी अच्छा बिजनेस रहा हैं. गौरतलब है कि चीन की लगभग हर स्मार्टफोन कंपनी भारत में काफी शानदार बिजनेस करती हैं. इससे पहले oneplus के OnePlus 5 और OnePlus 5T ने लॉन्चिंग के करीब तीन माह बाद 10-10 लाख यूनिट सेल किए थे.
वनप्लस 6 अभी भी मार्केट में बना हुआ हैं. इस फोन को फ्लैगशिप किलर के नाम से भी जाता है. इसकी कीमत की बात की जाए तो वह करीब 34 हजार रु हैं. बता दे कि वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के अगले दिन बाद ही इस फ़ोन को अगले दिन भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal