लखनऊ। मुलायम और मायावती दोनों ने ही 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले को लेकर आज ही प्रेस कांफ्रेंस की। सपा मुखिया ने मांग की कि इस घोषणा को थोड़े दिनों के लिये वापस लिया जाए। आम जनता को 10 दिन या एक हफ्ते का मौका दिया जाए।
उधर, मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले के बाद लोगों में यह चर्चा है कि केन्द्र ने ढ़ाई साल के कार्यकाल में अपना और अपनी पार्टी की आर्थिक मजबूती का ‘सारा बंदोबस्त’ करके और पूंजीपतियों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने के बाद आम जनता को परेशान करने का कदम उठाया है।
मुलायम और मायावती के बयानों पर किये गये सवालों के जवाब में शर्मा ने कहा कि इससे यही संकेत मिलता है कि और समय दिया जाता तो उन्हें मौका मिल जाता और जो पीडा इस समय हो रही है, ना होती। ‘‘बहुत (लोगों) के जो दुखी मन हैं, सुखी नहीं होने वाले। उनका काला धन सफेद नहीं हो सकता।’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal