नई दिल्ली । गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 352.52 अंकों की बढ़त के साथ 27,605.05 पर खुला और 265.15 अंकों या 0.97 फीसदी तेजी के साथ 27,517.68 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,743.46 के ऊपरी और 27,457.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 209.92 अंकों की तेजी के साथ 12,931.58 पर और स्मॉलकैप 222.68 अंकों की तेजी के साथ 12,926.78 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 123.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,555.60 पर खुला और 93.75 अंकों या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,525.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,598.45 के ऊपरी और 8,510.70 निचले स्तर को छुआ। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,029 शेयरों में तेजी और 721 में गिरावट रही, जबकि 132 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal