Thursday , January 9 2025

मुख्यमंत्री को करोड़ो लागत की सड़कों के भूमिपूजन का आमंत्रण

raरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह से शुक्रवार को यहां उनके निवास कार्यालय में सक्ती क्षेत्र के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉ खिलावन साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को जांजगीर-चाम्पा जिले में लगभग 550 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों के भूमिपूजन के लिए जिले के ग्राम नगरदा आने का आमंत्रण दिया।

डॉ साहू ने बताया कि इन कार्यों में सक्ती से जांजगीर तक 476 करोड़ की लागत से बनने वाली 55 किलोमीटर सड़क, नगरदा से बाराद्वार तक 24।5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली लगभग साढ़े तेरह किलोमीटर लम्बी सड़क, सक्ती से बासीन पार्क तक 33 करोड़ की लागत से बनने वाली 15 किलोमीटर लम्बी सड़क शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र सक्ती में लगभग 18 करोड़ की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण प्रस्तावित है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com