गोरक्ष पीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवमी पर कन्या पूजन किया। इस दौरान देवी स्वरूपा नौ कुंवारी कन्याओं का पैर पखारा और उनके माथे पर तिलक लगाया। योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे 101 कन्याओं और बटुकों (छोटे बच्चे) का भी गले में चुनरी, फूलों की माला डालकर स्वागत किया। फिर सभी को भोजन कराया और दक्षिणा देकर विदा किया।
पांच दिवसीय (16-20 अक्तूबर) दौरे पर गोरखपुर आए गोरक्ष पीठाधीश्वर ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान परंपरागत तरीके से किया। ब्रह्म मुहूर्त में दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया गया, फिर आरती हुई। इसके बाद विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal