मेरठ। भाजपा आंदोलन समिति के समन्वयक सुनील भराला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार अब तक सभी मोर्चों पर विफल रही है। चाहे युवाओं को रोजगार दिलाने की बात हो या इंटर पास विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का वादा रहा हो। चुनाव आने पर बड़े-बड़े वादे किए और चुनाव जीतने के बाद सब भूल गए। मुलायम सिंह यादव को रामभक्त शहीदों से माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव अपना सीना चैड़ा करके रामजन्म भूमि अयोध्या में शहीदों की शहादत पर मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें रामभक्तों से माफी मांगनी चाहिए। मुलायम सिंह को मुस्लिमों के शुभचिंतक होने का ताज तो मिल सकता है लेकिन उन्होंने हिन्दू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत किया है जिसके कारण हिन्दू समाज के अन्दर आक्रोश है। जनता ने जिस प्रकार 2014 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को उखाड़ फेंका था उसी प्रकार 2017 में भी सपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी।