Wednesday , May 1 2024

मुस्लिम शासक ने यहां बनवाया था हनुमान मंदिर

mahabalitempleimphal_11_07_2016मणिपुर यानी आभूषणों की भूमि है, और यहां की राजधानी है ‘इंफाल’। इंफाल स्थित महाबलि हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यह प्राचीन मंदिर है, जिससे इसका संरक्षण पुरातत्व विभाग करता है।

हनुमानजी के इस चमत्कारिक मंदिर को 1725 के लगभव बनाया गया। दिलचस्प बात है कि यह मंदिर राजा गरीब नवाज द्वारा बनवाया गया। यह उस क्षेत्र का मात्र मंदिर था, जो वास्तुकला के लिए जाना जाता था। बंगाली शैली में बने इस मंदिर में झोपड़ी गुंबद आकार की है और शिखर वाले मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान जी विराजित हैं।

मंदिर में मौजूद हनुमानजी की प्रतिमा प्राचीन है। यह प्रतिमा रामानंदीय मंदिर में स्थापित है। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालु उमड़ते हैं।

इंफाल की संस्कृति भी दुर्लभ है यहां तीन प्रमुख जनजातियां निवास करती हैं। घाटी में मीतई जनजाति रहती है तो नागा और कूकी-चिन जनजातियां पहा‍ड़ियों पर रहती हैं। प्रत्येक जनजाति वर्ग की खास संस्कृति और रीति रिवाज हैं जो इनके नृत्य, संगीत व पारंपरिक प्रथाओं से पता चलता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com