मुंबई। टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह के कलेक्शन यूवीकैन फैशन्य का लॉन्च धांसू अंदाज में हुआ। बॉलीवुड से लेकर खेल और क्रिकेट तक की तमाम दिग्गज हस्तियों ने इसमें शिरकत की। अमिताभ बच्चन से लेकर वीरेंद्र सहवाग रैंप पर मौजूद थे, लेकिन इस बीच कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी कहीं नजर नहीं आए। युवी ने बताया कि वो धौनी को भी इस मौके पर बुलाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
युवी से जब धौनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, धोनी किसी का फोन नहीं उठाता, वो अभी शायद बिजी है और कितना भी फोन कर लो फोन नहीं उठाता है। युवी से जब पूछा गया क्या उनकी बायोपिक बन रही है, तो उन्होंने कहा, श्इस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। मेरा फिलहाल पूरा ध्यान टीम में वापसी करने पर है। जब क्रिकेट खत्म होगा तब फिल्म के बारे में सोचेंगे। ”इस ऑलराउंडर ने अपनी शादी के बारे में कहा, दिसम्बर के पहले सप्ताह में मेरा काम तमाम होगा।” इसका मतलब युवी और हेजल कीच दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस मौके पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, काजोल, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो युवी के सपोर्ट के लिए पहुंचे थे। ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी. श्रीजेश भी रैंप पर नजर आए।