Wednesday , September 11 2024

मॉनसून सत्र का आगाज, कल तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

119545-monsoon-session11नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई है। सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। हर कोई मिलकर काम करें। मोदी ने यह भी कहा कि मौजूदा सत्र में अच्छी चर्चा होनी चाहिए और देश को दिशा देने का काम होना चाहिए। उन्होंने इस सत्र के बेहतर संचालन में विपक्ष से सहयोग की उम्मीद जताई है। संसद सत्र की शुरूआत में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों का लोकसभा में परिचय कराया। वहीं केन्द्र की सरकार जीएसट मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कवायद में जुटी हुई है। विपक्ष कश्मीर, महंगाई और गवर्नर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है। मोदी सरकार के वर्तमान सदस्य दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते लोकसभा की कार्यवाही आज दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

गौर हो कि मध्य प्रदेश से लोकसभा सांसद परस्ते का निधन एक जून को हो गया था। 5 बार सांसद रहे 66 वर्षीय परस्ते को उस समय ब्रेनहैरेज हो गया था जब वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। स्थापित परंपरा के अनुसार, दो सत्रों के बीच जिन सांसदों का निधन होता है, उन दिवंगत सदस्य को सत्र के पहले दिन श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो जाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com