नई दिल्ली। मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज को बधाई दी. पीएम मोदी ने शरीफ को फोन कर उन्हें और पाकिस्तान की जनता को ईद की मुबारकबाद दी.इसके पहले भारत-पाक सीमा पर अटारी-वाघा बॉर्डर के पास बॉर्डर गार्ड्स ने आपस में एक-दूसरे को मिठाई देकर ईद की मुबारबादें दीं. ईद उल फितर के मौके पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाई और मुबारकबाद का यह सिलसिला काफी पुराना है.भारत-पाक की सेना के बीच आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बंटवारे के बाद से ही यह परंपरा चली आ रही है. दोनों देशों की तल्खियों के बावजूद सेना पर्व त्योहार के मौके पर एक-दूसरे को मिठाइयां और मुबारकबाद देते रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधा्ई देते हुए कहा कि यह खास दिन समाज में शांति और सद्भाव का भाव भरे. उन्होंने ईद के मौके पर कई इस्लामिक देशों के प्रमुख और मुस्लिम समुदाय से आने वाले राजनेताओं को भी मुबारकबाद दी।