इलाहाबाद। इलाहाबाद जिले के झूंसी थानान्तर्गत अनवर मार्केट में स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोर शनिवार की रात लाखों रूपये की सम्पत्ति उठा ले गये। पुलिस कहना है कि वादी ने किसी प्रकार की अभी सूचना नहीं दी है।
उक्त थाना क्षेत्र के अनवर मार्केट में स्थित एक मोबाइल शाॅप के मालिक ने प्रतिदिन की भांति शनिवार की रात दुकान बंद करके अपने घर चला गया। रविवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के अन्दर सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि चोर नगदी समेत दो लाख से अधिक की सम्पत्ति उठा ले गये। हालांकि पुलिस को अभी इस चोरी के सम्बन्ध में जानकारी नहीं है। सूत्रों की माने तो पुलिस मामले को पचाने का प्रयास कर रही हैं।