लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र की सचिवालय कालोनी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने गोंडा से लखनऊ आये दो बदमाशों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से मुंगेरमेड पिस्टल बरामद की है।
हुंडई कार से शहर में रामराम बैंक से सचिवालय कालोनी जाने वाले मार्ग पर सुबह के समय पहुंचे दो शातिर बदमाशों अंकित सोनी और सत्यम सोनी ने पुलिस को देखते हुये गाड़ी की गति बढाई तो पुलिस ने कार रोककर चेक किया। इस दौरान दोनो बदमाशों के पास से मुंगेरमेड पिस्टल मिला है और इसके बाद से पुलिस उनसें पूछताछ कर रही है। मड़ियांव थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि गोंडा से आये दो बदमाश हिरासत में लिये गये है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया इनके किसी वारदात में शामिल होने का शक है। दोनो के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। वहीं गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है।