नगरोटा के बन टोल प्लाजा के पास हुई हत्या के मामले में अब तक गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। पुलिस की जांच मृत युवक की प्रेमिका के आसपास ही घूम रही है। प्रेमिका ने पुलिस को कई लोगों के नाम बताएं हैं।
पुलिस पकड़े गए संदिग्ध लोगों और मृत युवक के मोबाइल फोन की काल डिटेल को आपस में मिलाकर जांच कर रही है। पुलिस ने दो और संदिग्धों को जांच के लिए हिरासत में लिया है। काल डिटेल को चेक किया जा रहा है कि घटना के वक्त किस शख्स की मृतक से बात हुई।
बताया जाता है कि मृत युवक की प्रेमिका का किसी और युवक से भी प्रेम प्रसंग था। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को भी एक मुख्य कारण माना जा सकता है। जिस तरह से युवक के गुप्तांगों पर हमलावरों ने वार किए, इससे प्रेम प्रसंग का शक और बढ़ जाता है।
एसडीपीओ अमित शर्मा का कहना है कि काल डिटेल में बहुत से नंबर सामने आ रहे हैं। इससे उलझन बढ़ रही है। जांच में अभी तीन से चार दिन और लग सकते हैं