राय बरेली। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ऐलान किया कियूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी को चेहरा बनाए बगैर चुनाव लड़ेगी।बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं होगा। पार्टी के जीतने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे चुनाव बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा।
मौर्य ने बरेली में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का इंतजार है। बीजेपी अपनी स्पष्ट नीति पर चलते हुए बिना चेहरे के चुनाव लड़ेगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी और सच्ची लोकतांत्रिक पार्टी है। पार्टी का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा है, इसलिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असम और दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था, जिनमें उसे असम में जीत मिली लेकिन दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा। बाद में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखण्ड में चेहरा घोषित किए बिना चुनाव लड़ा गया, वहां पार्टी की जीत हुई।
बीजेपी नेता ने दावा किया कि सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और केंद्रीय संसदीय बोर्ड जिसका भी नाम घोषित करेगा, राज्य के विधायक उसे ही मुख्यमंत्री मानेंगे। बरेली के बाद बदायूं पहुंचे मौर्य ने विधानसभावार बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal