Monday , January 6 2025

यूपी में भाजपा को 251 से 279 सीटें

नई दिल्ली। इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक, यूपी में कमल खिल सकता है। बीजेपी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है बल्कि उसे पूर्ण बहमुत भी मिल सकता है।

इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया

इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया

टीवी/  एजेंसी बीजेपी+ सपा कांग्रेस बसपा आरएलडी अन्य
इंडिया टुडे- एक्सिस माइ इंडिया  251-279  78-97  10-15  28-42  2-5  4-11
           
           
           

एग्जिट पोल के मुताबिक चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कुल 36 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सपा और कांग्रेस के पक्ष में महज 30 फीसदी। मायावती की बीएसपी के पक्ष में जनता ने 22 फीसदी मतदान किया जबकि अन्य को कुल 12 प्रतिशत वोट मिले। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 15.21 प्रतिशत ही वोट मिले थे। इन चुनावों में बीजेपी को मोदी लहर का फायदा होता नजर आ रहा है उसके वोट शेयर में गुणात्मक वृद्धि उसी का नतीजा हैं. सपा को 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में कुल 29.29 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को 13.26 फीसदी. मतलब साफ है कि इस बार यूपी की जनता ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में कुछ कम मतदान किया. मायावती का जादू इन चुनावों में भी नहीं चला, पिछले चुनावों में बीएसपी को कुल 25.95 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इन चुनावों में 22 फीसदी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com