लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते माह मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन बम धमाके के संदिग्ध सैफुल्लाह को लखनऊ में पिछले महीने हुए मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
अब यूपी सरकार ने इसकी मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं। बीते 7 मार्च की सुबह मध्यप्रदेश के शाजापुर में भोपाल-पैसेंजर ट्रेन में आईईडी ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 10 लोग घायल हुए थे। इस ट्रेन ब्लास्ट के बाद उसी दिन दोपहर को मध्यप्रदेश पुलिस ने पिपरिया के एक टोल नाके से बस रोककर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था और बाद में इनकी निशानदेही पर ही कानपुर से दो और इटावा से एक संदिग्ध गिरफ्तार हुआ।
गौरतलब है कि बीते 8 मार्च को यूपी एटीएस की टीम ने राजधानी लखनऊ में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद एक संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था। उसके कब्जे से कुछ हथियार और दस्तावेज भी बरामद हुए थे। दरअसल, मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन बम धमाके की जांच के दौरान इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। उसके बाद लखनऊ में एटीएस ने इस आतंकी सैफुल्लाह के ठिकाने पर धावा बोला दिया था और 11 घंटे तक चली मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया था।