बेंगलूरु
सुपर स्टार रजनीकांत की शुक्रवार को रिलीज होने वाली बहुप्रचारित फिल्म कबाली का खुमार बढ़ता ही जा रहा है। अब इसमें डाक विभाग भी शामिल हो गया है। डाक विभाग शुक्रवार को कबाली पर विशेष लिफाफा जारी करेगा।
डाक विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म का पहला शो देखने के लिए बेंगलूरु से चेन्नई जाने वाले विशेष विमान के लिए विभाग की ओर से विशेष लिफाफा जारी किया जाएगा। मलेशियाई विमानन सेवा प्रदाता एयर एशिया के इस अभियान के तहत कर्नाटक डाक सर्किल और चेन्नई सिटी डाक क्षेत्र ने हाथ मिलाए हैं।
कबाली फिल्म की अधिकांश शूटिंग मलेशिया में हुई है। बेंगलूरु के महाडाकपाल की ओर से चेन्नई शहर के महाडाकपाल को भेजे जाने वाले इस विशेष लिफाफे पर बेंगलूरु व चेन्नई हवाई अड्डा डाकघर की मुहर भी लगी होगी। ये विशेष लिफाफे दर्शकों को बेंगलूरु से लेकर चेन्नई जाने वाले विमान से ही भेजे जाएंगे।
एयर एशिया की यह उड़ान की देश की पहली सिने उड़ान होगी। डाक विभाग इस लिफाफे को सीमित संख्या में आम लोगों के लिए भी छापेगा, जो बेंगलूरु जीपीओ और चेन्नई के अन्ना रोड स्थित मुख्य डाक घर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। विभाग के मुताबिक हर नई उड़ान के शुरू होने के मौके पर ऐसे विशेष लिफाफे जारी किए जाते हैं।