झांसी: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुंदेलखंड में पार्टी का प्रचार बिगुल फूकेंगे।
यात्रा को सफल बनाने के लिए झांसी में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती मौजूद रहे। यात्रा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने विरोधी पार्टीयों पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा की सपा सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं बीजेपी सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं किसी की हिम्मत नहीं जो हम पर आरोप लगा सकें भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला।
अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए बोले कि रानी लक्ष्मी बाई और वीरों की भूमि है झांसी परिवर्तन यात्रा का रथ विजय के लिए निकलेगा हम इस देश में बदलाब लाना चाहते हैं हर 15 दिन योजना लाने का काम भाजपा करती है। यूपी में कमीशन के चलते लाभ नहीं मिला, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा देश, सपा को उखाड़ फेंकें। 15 सालों से सपा बसपा ने यूपी को बदहाल किया वीएसपी को मौका मिला था को विकास नहीं हुआ।
अमित शाह ने कहा बीजेपी तीन तलाक के परिवर्तन के समर्थक नहीं हर वर्ग की महिलाओं का समर्थन करती है बीजेपी सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों पार्टियां चुप हैं