Wednesday , September 11 2024

राजभवन में रोजा  इफ्तार का आयोजन 

ramलखनऊः राज्यपाल राम नाईक की ओर से आज राजभवन में रोजा इफ्तार एवं रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीति क्षेत्र से जुडे़ लोगों के अलावा कई अफसर और कई सामाजिक क्षेत्र के लोग उपस्थिति थें।इस अवसर पर मुस्लिम अनाथालय के बच्चों को राज्यपाल ने विशेष रूप से राजभवन में रोजा इफ्तार एवं रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था।इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सुन्नीयों की नमाजे-जमात पढ़ाई तथा मौलाना कल्बे सादिक ने शियों की नमाजे जमात पढ़ाई। राज्यपाल ने ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा रमजान का पाक महीना हमें प्रेम व सद्भाव की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी सम्प्रदायों के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं यहीं हमारी संस्कृति है।

इस मौके पर पूर्व राज्यपाल सिब्ते रजी, पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, सभापित विधान परिषद रमेश यादव, प्रदेश सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अहमद हसन, राजेन्द्र चैधरी, रविदास मेहरोत्रा, अभिषेक मिश्रा, अवधेश प्रसाद, सांसद प्रमोद तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के विधान मण्डल दल के नेता सुरेश खन्ना, पूर्व मुख्यसचिव एवं सलाहकार मुख्यमंत्री आलोक रंजन, मुख्य सचिव प्रवीर कुमार, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, पूर्व सांसद लालजी टण्डन, डाॅ0 अम्मार रिजवी, सुश्री स्वरूप कुमारी बक्शी, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा, पूर्व पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद, पूर्व कुलपति अनीस अंसारी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन बाजपेई, अध्यक्ष सुन्नी बोर्ड आफ इण्डिया मो0 शहाबुद्दीन, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना यासूब अब्बास, महंत देव्या गिरी, व अन्य समुदाय के धर्मगुरूओं, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थिति थें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com