सुंदरगढ़ : पश्चिमांचल के प्रमुख कला संस्थान एवं महाविद्यालय कलायतन का 30वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कलायतन परिसर में राज्यस्तरीय शिल्पी कार्यशाला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई। सुंदरगढ़ के जिलापाल भु¨पदर ¨सह पुनिया ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिला प्रशासन की ओर से शिल्पियों के लिए तैयार किये गये एक नवनिर्मित शिल्पी कार्यशाला कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। अपने संक्षिप्त संबोधन में जिलापाल ने कहा कि हमारा जिला एक क्रीड़ा एवं संस्कृति संपन्न जिला होने के कारण कला, संस्कृति एवं इसे बचाये रखने वाले कलाकारों की उन्नति के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग जारी रखेगा। इस अवसर पर अन्य लोगों में संस्थान के उपाध्यक्ष डा. दिलीप कुमार हाती, सदस्य गिरी दंडसेना, डाक्टर भिक्टर कुजूर, देवाशिष दास आदि उपस्थित थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal