Wednesday , January 1 2025

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने लगाया मॉरल पुलिसिंग का आरोप

हैदराबाद
msid-53375080,width-400,resizemode-4,uohनए ऐकडेमिक सीजन शुरू होने के एक सप्ताह बाद ही हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH) के छात्रों ने कैंपस में लगातार हो रही निगरानी को लेकर चिंता जाहिर की है। छात्रों का कहना है कि सिक्यॉरिटी गार्ड्स उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहें हैं। कैंपस में स्टूडेंट्स के इकट्ठे होने की प्रमुख जगहों पर CCTV लगा दिए गए हैं।

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने 16 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी के मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों और कुछ अन्य छात्र संगठनों के सदस्यों के बीच विवाद होने के कारण सुरक्षा मजबूत करने का निर्णय लिया था। झगड़े के बाद विश्वविद्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर कैंपस में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन और मीटिंग के आयोजनों को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद से छात्रों ने अपनी चिंता जताई।

समाज शास्त्र विभाग की एक रिसर्च स्कॉलर मिताजी ने कहा, ‘जो छात्र किसी भी मुद्दे के खिलाफ विरोध करना चाहते हैं। वे शॉपिंग कॉम्पलेक्स में CCTV कैमरा लगाए जाने के कारण अपनी पहचान जाहिर होने के डर से सामने नहीं आ रहें है।’ इस विषय पर विश्वविद्यालय की जीएसकैश कमिटी ने चीफ वार्डन और चीफ सिक्यॉरिटी ऑफिसर के सामने एक अभिवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्णय यूजीसी की सक्षम कमिटी की रिपोर्ट (2013) का उल्लंघन है।

जीएसकैश के अभिवेदन में कहा गया है, हॉस्टल्स में सिक्यॉरिटी गार्ड्स की तैनाती, महिलाओं की गतिविधियों पर नजर और निरंतर निगरानी इस कमिटी का उल्लंघन करती है। विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर विपिन श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के फैसले का बचाव करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि यह फैसला कैंपस को अप्रिय घटनाओं से बचाने के लिए लिया गया है। CCTV लगाने और अतिरिक्त गार्ड्स की तैनाती का निर्णय लेने से पहले स्टूडेंट्स से किसी भी तरह की बात नहीं की गई।

यह पहली बार नहीं है जब UoH के छात्रों ने मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ आवाज उठाई हो। पिछले साल भी छात्रों और शिक्षकों ने सिक्यॉरिटी गार्ड के एक महिला फैकल्टी मेंबर के घर पर गैरकानूनी तरीके से छापेमारी करने का विरोध किया था। एमए की छात्रा देबेमिता मुखर्जी ने कहा, ‘हमारी गतिविधियों पर निगरानी करने से पहले विश्वविद्यालय को हमारी राय भी लेनी चाहिए थी। यह केवल कैंपस सुरक्षा बढ़ाने का मुद्दा ही नहीं है बल्कि छात्रों के लिए भय का माहौल बनाए जाने का मुद्दा है।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com