देहरादून। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अन्तर्गत आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं में शनिवार खो-खो एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिता का समापन हो गया।
प्रतियोगिताओं में खो-खो के बालक वर्ग में नैनीताल प्रथम, देहरादून द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर हरिद्वार की टीम रही। तथा बालिका वर्ग में भी नैनीताल प्रथम, देहरादून द्वितीय तथा तृतीय स्थान हरिद्वार को मिला।
एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अजीज अहमद उधमसिंह नगर प्रथम, मोहित देहरादून द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर मोहित चमोली रहे।
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आंचल देहरादून प्रथम, रिषिका उत्तरकाशी, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर प्राची सलार हरिद्वार रही। तथा 400 गुना 100 मीटर दौड़ में देहरादून प्रथम, हरिद्वार द्वितीय तथा तृतीय स्थान टिहरी को मिला। बालक वर्ग में देहरादून प्रथम उत्तरकाशी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर नैनीताल की टीम रही।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सुशील राठी, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद् द्वारा विजेता रही टीमों एवं प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रमाण-पत्र आबंटित किया गये।
इस अवसर पर विभाग से संयुक्त निदेशक आर सी डिमरी उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक लेखाधिकारी जी सी सकलानी, आर एस कैन्तुरा, उमेश कापड़ी आदि उपस्थित थे।