बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद संघ नेका भैय्याजी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शाह और संघ के नेताओं के बीच कार्यों की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में देशभर में संघ के कार्यों में तेजी आई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल संघ की शाखाओं में 2200 की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि एक साल में देश के अलग-अलग हिस्सों में संघ के कार्यक्रमों में एक लाख सेवकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भैय्याजी ने कहा कि भगवान राम हर जगह हैं, कोई इस बात को माने या फिर न माने. राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण मामले में कोर्ट को हिंदू पक्ष की भावनाओं को समझना चाहिए.
दिवाली से पहले राम मंदिर की उम्मीद थी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई टालने के सवाल का जवाब देते हुए कहा किए उन्हें उम्मीद थी कि दिवाली तक इस पर फैसला आ जाएगा. 2018 की दिवाली से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
राम मंदिर पर अध्यायदेश लाना सरकार का अधिकार
केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर निर्माण मामले में अध्यायदेश लाए जाने पर भैय्याजी ने कहा कि यह सरकार का अधिकार है. अगर वह चाहे तो अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाकर लोगों की वर्षों की इच्छा को पूरा कर सकती है.