Friday , January 3 2025

राशिफल 30 अगस्त 2018 : इन राशिवालों को आज नौकरी और व्‍यापार में होगा लाभ

मेष – जीवनशैली में थोड़े बदलाव हो सकते हैं. चिंताएं छोड़ें,विश्वास रखें और आगे बढ़ें. पुरानी कोई बात भूलने में ही फायदा है. आप कुछ अच्छे बदलाव के दौर से गुजरेंगे. नए कामों की योजनाएं बनेंगी. आसपास और साथ वाले लोगों से भी सहयोग मिलेगा. दिन अच्छे से निकल जाएगा. कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

वृष – आज आप काम की बातें ही ज्यादा करेंगे. जहां तक संभव हो, अपनी सोच और व्यवहार सकारात्मक रखें. आपका पॉजिटिव व्यवहार परिस्थितियों को भी सकारात्मक बना सकता है. कुछ नए अनुभव भी हो सकते हैं. लचीला व्यवहार रखेंगे, तो आगे बढ़ने में सफलता मिल सकती है. आपको यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. अधिकारियों से बातचीत और बिजनेस के सौदों में आप गंभीर हो सकते हैं.

कर्क – हर काम के लिए आज आपको शारीरिक और मानसिक तौर से तैयार रहना होगा. प्रेमी और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत हो सकते हैं. आप कोई नया काम करेंगे या चलते काम को ही नए तरह से करने की कोशिश करेंगे. खुद अनचाही स्थिति खत्म कर सकते हैं. इनकम के मामले में रुकावटों का डर खत्म होने के योग बन रहे हैं. बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. काम-धंधा बढ़ाने के लिए मेहनत की है तो उसके अच्छे नतीजे भी मिल सकते हैं.

सिंह – आपके काम होंगे और उसका फायदा भी मिल सकता है. करियर में आपको जल्दी ही कुछ अच्छे मौके मिलने के योग हैं. आपकी एकाग्रता बढ़ सकती है. पैसों की समस्या पहले से कुछ कम हो जाएगी. आपकी स्थिति पहले से थोड़ी सुधर सकती है. आप सोचे हुए काम भी पूरे करने की कोशिश करेंगे.किसी को आपसे ज्यादा ही भावनात्मक मदद की जरूरत हो सकती है.

कन्या – किसी पुरानी समस्या का समाधान हो सकता है. दोस्त या प्रेमी से आप कोई वादा भी कर सकते हैं. परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. कई लोग आपकी देखा-देखी कर सकते हैं. आज आप किसी की अलग ढंग से मदद कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आपको भी हर संभव मदद मिल सकती है.

तुला – ऑफिस में आपके दिए सुझावों पर भी गौर किया जाएगा. नए काम धंधे पर विचार करने के लिए दिन अच्छा है. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. घर-परिवार में कुछ रोचक बातें आपके साथ हो सकती हैं. आपके साथ जो समस्याएं पिछले कुछ समय से चली आ रही थीं, वे खत्म हो सकती है. समय के साथ उलझे हुए मामले भी सुलझ सकते हैं.

वृश्चिक – नौकरी और बिजनेस में आपके साथ कुछ अच्छी घटनाएं होने के योग हैं. जिनसे आपको फायदा होगा. नए लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है. आपको धन लाभ के योग हैं. धन और भावनाएं दोनों आपके लिए खास हो सकते हैं. आज होने वाले बदलाव आपके फेवर में होंगे. हर मामले पर खुले मन से विचार करें. धन लाभ के योग हैं. आज आप कुछ चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान भी निकाल सकते हैं.

धनु – आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. नौकरी या धंधे में उन्नति के लिहाज से भी दिन काम का हो सकता है. आज के कामकाज तरक्की में जुड़ सकते हैं. आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करें. लोगों का साथ मिलेगा. आपको जरूरी मामलों पर पार्टनर से राय लेनी चाहिए. पिता से आपके संबंध ठीक हो सकते हैं. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें.

मकर – बहुत से पेंडिंग काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जिस पर समय भी देना होगा और ऊर्जा भी लगेगी. मौका मिले, तो थोड़ा समय अकेले रहने की कोशिश करें. घर के सामानों की खरीददारी हो सकती है. बाहरी यात्राएं करने के योग बन रहे हैं. आपका पैसा भी यात्राओं में लग सकता है. नए कामकाज की योजना भी बना सकते हैं.

कुंभ – धीरे-धीरे चल रहे कामकाजों में गति आएगी. आज आप दिनभर फायदे के लिए कुछ न कुछ तरीके निकालते रहेंगे. आपने पैसों के निवेश के लिए दो दिन पहले कोई योजना बनाई थी उस संबंध में आज कोई नया कदम भी उठा सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. आपका नजरिया सकारात्मक होता जाएगा. आनंद से दिन बीतेगा. आज आप कोशिश करेंगे और सफल भी हो सकते हैं.

मीन – ज्यादातर मामलों में आपके लिए दिन शुभ रहेगा. आपकी लाइफ में कुछ नया बदलाव हो सकता है. जो काम अभी तक बंद था, वह अचानक शुरू हो सकता है. आज होने वाली कुछ जरूरी मुलाकातें आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. आप जितने लोगों से मिलेंगे, जितने लोगों के साथ आपकी बातचीत होगी, आप उतने ही सफल हो सकते हैं. कोई अनुभवी या बुजुर्ग आपको सही सलाह दे सकता है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com