नई दिल्ली। हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले में सुरक्षा की बड़ी चूक का मामला सामने आया था। अब इस मामले में एसएसपी ने दोषी पाए गए एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
1अप्रैल को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले में एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान डिबडीह पुल के पास 2 बाइक सवार घुस आए थे, जो काफिले के साथ 2 किलोमीटर किशोरगंज तक गए। पुलिस ने काफिले में घुसे दोनों बाइक सवारों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन तब तक बाइक सवार किशोरगंज की गली में घुस कर भाग निकले।
इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार को छोड़ अन्य दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। देश के प्रथम नागरिक की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक होना बड़ा मामला है।
इस मामले में एसएसपी ट्रैफिक ने जांच की, जिसमें पुलिस निरीक्षक दाउद तिर्की को दोषी पाया गया। इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर दाउद तिर्की समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।