नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोनिया गांधी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता और आतंकवाद से सख्ती से निपटना आवश्यक है। हिंसा के दौरान कई नागरिकों के मारे जाने तथा सुरक्षा बलों पर हमले की खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई स्थानों पर हिंसा के दौरान निर्दोष लोगों के मारे जाने और घायल होने की घटना दुखद है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि जान-माल का और नुकसान हुए बिना वहां हिंसा को रोकना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि जमू कश्मीर में गत शुक्रवार शाम से भड़की हिंसा में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है और 300 अन्य घायल हुए हैं।