मुंबई । रुस्तम इसी माह 12 अगस्त को देश और दुनिया के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता ने शानदार किरदार निभाया है। ईशा इस फिल्म की सफलता को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वहीं वे आगे इसी प्रकार की अच्छी स्टोरी पर काम करना चाहती हैं।
ईशा गुप्ता का कहना है कि कई बार बॉलीवुड में बहुत अधिक धैर्य रखने की जरूरत होती है। वे इसके पीछे तर्क देती हैं कि जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए बाहरी व्यक्ति हैं, उन पर यहां एक दम विश्वास नहीं किया जाता । उनका कहना है कि यह ठीक भी है, क्यों कि समय के साथ जब यहां के लोगों को प्रतिभा का पता चलता है तो लोग आगे से आकर संपर्क करते हैं। इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना भाग्य अपना रहे सभी लोगों को मेरी यही सलाह है कि वे कभी धैर्य का साथ न छोड़ें।
ईशा ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने ऐसे दिन भी देखे हैं, जब मुझे घर का 20 हजार रुपये किराया देना होता था और मेरे पास इतने रुपए भी नहीं होते थे कि मैं किराया समय पर दे पाऊं। वे कहती हैं कि जीवन की आवश्यकताओं के अनुरूप यह जरूरी है कि यदि आप 20 हजार रुपये किराया देते हैं तो आपकी एक महीने की आय कम से कम 50 हजार रुपए जरूर हो।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal