ऋषिकेश। पिछले तीन दिनो से हो रही वर्षा के कारण हरिद्वार मे भीमगौडा स्थित सुंरग के निकट रेलवे टैªक पर भारी मलवा आ जाने के कारण ऋषिकेश व देहरादून की ओर आने वाली सभी टेªनो को रदद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को हरिद्वार से ही अन्य वाहनों से अपने गंतव्य की ओर जाना पडा। प्राप्त समाचार के अनुसार वर्षा के कारण हरिद्वार मे भीमगौडा स्थित संुरग के पास रेलवे टैªक पर भारी मलवा आने के कारण देहरादून व ऋषिकेश की ओर आने वाली सभ्ीा टेªनो को हरिद्वार मे ही रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उक्त स्थानो से रेलों का संचालन मलबा हटने के बाद ही संभव हो पायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal