नई दिल्ली। कांग्रेस ने दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस के किराये में बढ़ोतरी के केंद्र सरकार के फैसले की तीखी आलोचना करते हुए इसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की नीति करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने कल रात एक और तुगलकी फरमान जारी कर ओला और ऊबर कैब की सर्ज प्राईसिंग की नीति अब दुरंतो, राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के भाडों पर भी लागू कर दी। यानि सामान्य यात्रियों से किराए की लूट और उद्योगपति मित्रों को 1 लाख 12 हजार करोड़ रुपए की छूट। ये है मोदी जी का नया मंत्र।
उन्होंने कहा कि पहले से ही क्रूर महंगाई, दाल- सब्जियों की आसमान छूती कीमतों से सामान्य आदमी की कमर तोड़ रही है। केवल इतना ही नहीँ इन किरायों की बढोतरी की आड़ में मोदी सरकार रेलवे को भी निजी हाथों में सौंपने के लिए तैयारी कर रही है। आज ये किराया राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस पर लगाया है, यही बढ़ोतरी बहुत जल्दी जो सामान्य ट्रेन हैं उनपर भी मोदी सरकार इस सर्ज प्राईस को लागू कर देगी। लेकिन एक श्रेणी है जिसका किराया सूट-बूट वाले मोदी जी ने नहीं बढ़ाया, वो है ऐक्जीक्यूटिव क्लास और फर्स्ट क्लास, ये कैसी विडंबना है कि ऐक्जीक्यूटिव क्लास और फर्स्ट क्लास उसी किराए पर सफर करेंगे लेकिन एसी 3 टीयर में सफर करने वाला सामान्य व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश, बिहार, उडीसा, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आँध्रा, तेलंगाना या केरल जाना चाहेगा, उसके लिए अब किराया डेढ़ गुना हो जाएगा, यही मोदी सरकार की वास्तविकता को दिखाता है।