इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में बीस सितम्बर को आयोजित तृतीय पुरा छात्र सम्मेलन ‘संगम-2016’ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसका उद्घाटन उ.प्र के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। इस अवसर पर ‘दूरस्थ शिक्षा: युवा शक्ति और समाज’ विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा। सिम्पोजियम निदेशक डा.संतोषा कुमार ने बताया कि एक तरफ जहाँ देश भर मेें फैले पुरा छात्र अपने शैक्षणिक काल के अनुभवों को साझा करेंगे, वहीं विशिष्ट विद्वानों के व्याख्यानों का भी आयोजन किया गया है। कुलपति प्रो. एम.पी दुबे ने बताया कि पुरा छात्र ही विश्वविद्यालय की धरोहर हैं। वे आज जहां भी विराजमान हैं वहां राजर्षि टण्डन मुक्त विवि का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि प्लेसमेंट सेल को ऐसे ख्यातिलब्ध पुरा छात्रों से सम्पर्क स्थापित करके मुक्त विवि के छात्रों के लिए प्लेसमंट का रास्ता सुगम करना चाहिए।
वेबसाइट पर आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। सम्मेलन की संयोजक डा.श्रुति एवं आयोजन सचिव डा.ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि इस बार पुरा छात्र सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पुरा छात्रों की प्रतिभा सामने आएगी।