जम्मू। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने देशविरोधी रैली निकालने का प्रयास किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में हुई हिंसक झड़पों में 16 लोग घायल हो गए। शोपियां के केलर में प्रदर्शनकारी आजादी समर्थित रैली निकाल रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया गया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हरकत में आते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जिसमें 16 लोग घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में रूक-रूक कर झड़पें जारी थीं।