वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक बार फिर विश्व रिकार्ड का साक्षी बना। सामाजिक सरोकार से सम्बंधित विषयों पर विश्व कीर्तिमान बनाने की चाह रखने वाले शहर के ही डॉ. जगदीश पिल्लई ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” मुहिम को परवान चढ़ा अभियान से जुड़े 302 फोटो पोस्टर बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया। पहले यह रिकार्ड मुम्बई के फल्टन में सागर अजनदेवी सूर्यकांत माने ने 232 फोटो कैम्पेन का था।
इसके पूर्व डॉ.जगदीश पिल्लई ने महमूरगंज स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” से जुड़े 302 फोटो पोस्टर बनाकर जनजागरूकता अभियान के माध्यम से इस रिकार्ड को तोड़ काशी का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया।
इस अवसर पर पत्रकारो से बातचीत के दौरान डॉ.पिल्लई ने बताया कि मैंने विश्व रिकार्ड बनाने के क्रम में कई रिकार्ड तोड़ चुका है। इसी क्रम में विश्व साक्षरता दिवस के 50वी वर्षगाँठ पर आज मुम्बई में 2011 में हुए एक जनजागरूकता अभियान के 232 पोस्टर बनाकर रिकार्ड को तोड़ दिया। इसके लिए हमने बनारस के कई स्कूलों में छात्राओ से पेटिंग्स तैयार कराया था । इसमें हमारे पास कुल 500 से अधिक पेंटिंग्स आये थे। जिन्हें अलग अलग पोस्टर में बदला गया। बताया कि महिला बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर इनमे से 302 ही पोस्टर इस कार्य के लिए चयनीत हुआ। अन्य पेंटिंग्स शहर के स्कूलों में लगाया गया है। बताया कि जिस प्रकार विश्व रिकार्ड दर्ज कराने के लिए विशेषज्ञों की टीम रहती है। उस क्रम में यहां भी दो लोग मानिटरिंग के लिए वहां मौजूद रहें।