फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में नियमित रॉकेट परीक्षण के दौरान गुरुवार को स्पेसएक्स परीक्षण स्थल पर धमाका हो गया। नासा के मुताबिक धमाका उस वक्त हुआ जब स्पेसएक्स अपने मानवरहित रॉकेट की जांच कर रही थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी अपने अभियानों के लिए स्पेसएक्स रॉकेट का इस्तेमाल करती है।नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पास स्थित केप केनवेरल एयरफोर्स स्टेशन से दो दिन बाद शनिवार को यह रॉकेट फेसबुक कंपनी के पहले संचार सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने वाला था। इस धमाके में फेसबुक के इस संचार सैटेलाइट के तबाह होने की जानकारी मिली है। धमाके में सैटेलाइट के तबाह होने की वजह से फेसबुक को करीब 1400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।फेसबुक अफ्रीका में इंटरनेट सेवा को बेहतर बनाने के लिए इस सैटेलाइट को लांच करने वाली थी। अपने पहले ही सैटेलाइट के क्षतिग्रस्त हो जाने पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गहरी निराशा जताई है। स्पेस एक्स कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का कम्युनिकेशन सैटेलाइट शनिवार को लॉन्च किया जाना था, वो भी तबाह हो गया।यूटेलसैट कम्युनिकेशन्स के साथ साझेदारी में फेसबुक इसरायल में बने एमॉस-6 उपग्रह का इस्तेमाल करने वाला था। गौरतलब है कि स्पेसएक्स उन दो कंपनियों में है जो नासा के लिए अंतरिक्ष केंद्र में रसद लेकर जाती है। अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को लाने ले जाने पर भी यह काम कर रही है। घटना के वक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के बाहर नासा के दो अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक कर रहे थे। उन्हें इस दुर्घटना की सूचना फिलहाल नहीं दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal