चंडीगढ़ । रोहतक की एक स्टूडेंट के साथ तीन साल में दूसरी बार 13 जुलाई को हुए गैंगरेप में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सोमवार को 5 आरोपियों में से 2 ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए अपना सीसीटीवी फुटेज जारी किया हैए जिसमें उन्होंने खुद की लोकेशन रोहतक की बजाए भिवानी बताई है। पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिकए भिवानी की रहने वाली लड़की रोहतक के एक कॉलेज में एमण्कॉमण् में पढ़ती है। वह यहां किराए पर रह कर पढ़ाई कर रही है। बुधवार 13 जुलाई की सुबह वो घर से कॉलेज के लिए निकलीए लेकिन शाम को घर नहीं पहुंची। बाद में वह बेहोशी की हालत में सुखपुरा चौक पावर हाउस के पास झाड़ियों में पड़ी मिली। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया अगले दिन होश आया। पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है। आरोप है कि तीन साल पहले गैंगरेप करने वाले आरोपियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता के भाई ने बताया कि तीन साल पहले भिवानी में पांच लड़कों ने उसकी बहन के साथ गैंगरेप किया था। आरोपियों ने कई बार मुकदमे में समझौते का दबाव बनाया और 50 लाख रुपए की पेशकश तक की। समझौते से इनकार करने पर छात्रा का पहले जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी। इसी के चलते फिर से किडनैप करने के बाद गैंगरेप किया। पुलिस ने भिवानी निवासी अमितए राजू उर्फ जगमोहनए संदीपए मौसम व आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से दो आरोपी अमित और जगमोहन को पुलिस ने जांच में शामिल किया। उनका कहना है कि रेप के समय वे रोहतक में नहीं थेए उनकी लोकेशन भिवानी थी। दोनों ने भिवानी के एक गैराज का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। रोहतक के एसपी राकेश आर्य का कहना है कि आरोपियों की लोकेशन रोहतक की नहीं मिली है। पुलिस का काम है कि सच्चाई सामने लाई जाए और इसी काम में पुलिस जुटी है। उन्होंने कहा कि अभी तक छात्रा के 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान नहीं हो पाए हैं। तीन साल पहले भी जब केस दर्ज हुआ था तो छात्रा के बयानों में अंतर पाया गया था।