खंडवा। जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही श्री दादाजी 20-20 प्रतियोगिता के अंतर्गत एयरफोर्स दिल्ली वर्सेज लखनऊ के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें एयरफोर्स दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 75 रन से यह मैच जीत लिया।
एयरफोर्स दिल्ली की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर शानदार 202 रन बनाए। एयरफोर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मैन आफ द मैच रहे श्री सोलंकी ने 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर शानदार 73 रन बनाए। रवि चौहान ने 6 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 61 रन बनाए।
लखनऊ की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुरोध तिवारी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की पूरी टीम 127 रन बनाकर आल आउट हो गई। लखनऊ की ओर से तन्नु ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए। एयरफोर्स दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक सलुजा ने 4 ओवर, 29 रन, 2 विकेट, दीपक राय ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।