बलरामपुर। आरपीएफ ने लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन रोकने पर चार नामजद सहित 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक दिन पूर्व पचपेड़वा हाल्ट पर सैकड़ों लोगों ने लखनऊ पैसेन्जर को रोककर ठहराव की मांग उठाई थी। आरपीएफ इन्चार्ज नयन सिंह ने बताया कि बिना सूचना के ट्रेन रोके जाने तथा रेलवे कार्य मे बाधा पहुंचाने को लेकर बलरामपुर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ कार्यालय में मुकदमा पजीकृत किया गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कराई जायेगी। इसमें चार लोगों को नामजद सहित 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। बता दें कि सोमवार की दोपहर नकहा जंगल गोरखपुर से बादशाह नगर होते हुये लखनऊ जाने वाली पैसैन्जर गाडी सख्या 55031 को पचपेड़वा में स्थानीय लोगो ने रोक दिया और ठहराव की मांग करने लगे। 40 मिनटों के बाद ट्रेन वहां से रवाना हो पाई थी।