लखनऊ। चौक सर्राफा बाजार में आठ नकाबपोश बदमाशों ने रविवार की रात मुकुंद ज्वैलर्स के शोरूम पर धावा बोलकर एक करोड़ से अधिक की नकदी और करीब 40 किलो सोना लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बाप बेटे को गोली मारकर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरी मार्केट में हड़कम्प मच गया। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल पुत्र को उपचार के लिए ट्रामा में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंचे डीआईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी जांच में जुट गये हैं। पुलिस शोरूम समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फु टेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि लूटी गई रकम और सोने की बाबत अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है।
राजधानी के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती, 12 करोड़ का सोना लूटा
ठाकुरगंज के पीर बुुखारा निवासी प्रवीण रस्तोगी 50 वर्ष की चौक सर्राफा मार्केट में मुकुंद ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषणों का शोरूम है। रविवार की रात करीब पौने नौ बजे प्रणीण बेटे जीतांशू 25 वर्ष के साथ शोरूम पर बैठे थे।
कर्मचारी शोरूम बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच सात-आठ नकाबपोश बदमाश धड़धड़ाते हुए शोरूम में घुस आए और फायरिंग करने लगे। गोली लगने से पिता-पुत्र जख्मी होकर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने पिता-पुत्र को दुकान में रखी एक करोड़ से अधिक की नकदी और करीब 40 किलोग्राम सोने के जेवरात लूट लिये।
बताया जा रहा है कि प्रवीण रस्तोगी के सिर पर गोली मारने के साथ बदमाशों ने तमंचे के बट से हमला किया था। वहीं जीतांशु के पैर में गोली लग गई और वह लहूलुहान होकर गिर गया। वारदात के बाद हड़कम्प मच गया। व्यापारियों को सूचना मिली तो वह आक्त्रोशित हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि बदमाशों का सुराग नहीं मिला था।
बोरे और गत्तों में भरकर ले गए सोना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बोरे और गत्तों में भरकर सोना लूट ले गए। खास बात यह है कि पूरी वारदात को महज पांच मिनट के भीतर अंजाम देकर बदमाश पैदल ही गली में भाग गए। किसी ने भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की।
जितना लेना हो लो गोली मत मारना मारना
फायरिंग करते हुए बदमाश जैसे ही दुकान में घुसे प्रवीण और उनके बेटे जीतांशु तथा आधा दर्जन नौकर काउंटर के नीचे दुबक गए। बदमाशों ने प्रवीण को खींचकर दुकान के बाहर निकाला। प्रवीण बदमाशों से कहने लगे जितना लेना हो ले लो लेकिन किसी को गोली मत मारना लेकिन बदमाशों ने उनकी एक नहीं सुनी।
पहले पीटा फिर मारी गोली
बदमाशों ने प्रवीण के बेटे दीपांशू को खींचकर पहले लात घूंसो से जमकर मारा। इसके बाद उसे गोली मार दी। गोली दीपांशू के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बादमाश पैदल ही भाग निकले।
दूर खड़ी की थी बाइकें
चौक की बहोरन टोला सर्राफा बाजार बेहद संकरी है । घटना स्थल से चन्द कदमो की दूरी पर कोतवाली है। इसके बावजूद लुटुरे वारदात को अंजाम देकर गलियों से पैदल भागे फिर आगे बाइकों पर सवार होकर निकल गए। स्थानीय लोगो का दावा है कि बदमशा हथियारों से लैश होकर फुलवाली गली, नेपाली कोठी होते हुये फरार हुये।
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में व्यापारी वहां इकट्ठे हो गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को ट्रामा सेंटर पहुंचाया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालकर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास शुरु किया।
वारदात के विरोध में बंद रहेगा चौक बाजार
पिता-पुत्र को गोली मारकर हुई डकैती के विरोध में सोमवार को चौक सर्राफ ा बाजार बंद रहेगा। लखनऊ सर्राफ ा एसोसिएशन के पदाधिकारी आदीश जैन ने बताया कि शहर में अब सर्राफ ा व्यापारियों को आसानी से निशाना बनाया जा रहा है। चौक में मुकुन्द ज्वैलर्स के यहां हुई लूट और गोली मारने से लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों में नाराजगी है। ऐसे में सोमवार को पूरा चौक सर्राफ ा बंद रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर घटना के खुलासे में लापरवाही और सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा न बढ़ाई गई तो पूरे लखनऊ का सर्राफ ा बाजार बंद कर दिया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ रस्तोगी ने कहा कि सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली जाकर पुलिस अधिकारियों से अपनी बात कहेंगे और घटना के संबंध में जानकारी भी लेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद चौक सर्राफ ा और संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। ज्वैलर्स पंकज अग्रवाल ने कहा कि सरेशाम हुई घटना से चौक के ज्वैलर्स भयभीत हैं। इनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस को और उपाय करने चाहिए।