Thursday , September 12 2024

विजय माल्या को पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश जारी

1363864938_vmमुम्बई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब व्यवसायी विजय माल्या के खिलाफ बुधवार को अदालत से जारी आदेश को प्रकाशित कर उनसे 29 जुलाई को पीएमएलए की विशेष अदालत के समक्ष उपस्थित होने को कहा।विजय माल्या से कहा गया है कि 29 जुलाई को कथित बैंक रिण धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ धनशोधन मामले की चल रही जांच के सिलसिले में पेश हों जहां विशेष न्यायाधीश ने कहा कि वह फरार हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहे हैं।विशेष न्यायाधीश पी आर भवाके के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है, मेरे समक्ष शिकायत की गई है कि उपरोक्त आरोपी विजय विटठल माल्या जिनका पता — मेसर्स किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड, मुंबई 400018 है, ने पीएमएलए 2002 की धारा चार के तहत दंडनीय अपराध किया है और उसके खिलाफ जारी गिरफ्तारी का वारंट लौट आया है जिसमें कहा गया है कि उपरोक्त विजय विटठल माल्या वहां नहीं मिला और मुझे बताया गया कि उक्त विजय विटठल माल्या फरार हो गया है और उक्त वारंट से बचने के लिए छिप रहा है।आदेश में कहा गया है, यहां घोषणा की जाती है कि उपरोक्त मामले में आरोपी नामित व्यक्ति को पीएमएलए के तहत विशेष अदालत, वहद मुंबई की अदालत के कक्ष संख्या 16 के समक्ष 29 जुलाई 2016 को सुबह 11 बजे उपस्थित होना आवश्यक है ताकि उक्त शिकायत का जवाब दे सकें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com