गुवाहाटी। विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार की सदैव आलोचना करेगी। सरकार बनने के मात्र 8 माह होने के बावजूद भी विपक्ष स्वस्थ तरीके से सरकार के कामकाज की आलोचना करेगा।
ये बातें सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन असम के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई ने सदन के बाहर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि नई सरकार होने के चलते बिना आलोचलना के विपक्ष बैठा रहेगा क्या। ज्ञात हो कि राज्य के वित्त मंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा के बजट की आलोचना के साथ ही राज्य सरकार के कामकाज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लगातार उंगली उठाते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 वर्षीय शासन के दौरान कोई कामकाज नहीं होने का भाजपा लगातार आरोप लगाती आ रही है। ऐसे में भाजपा की नई सरकार होने के बावजूद 8 माह हो चुके हैं, जबकि केंद्र में ढ़ाई वर्ष से भाजपा की सरकार है, बावजूद भाजपा ने जो आश्वासन दिया था, उसको पूरा करने में सफल नहीं हो पा रही, तो इसका विपक्ष आलोचना तो करेगा ही।
वहीं बजट पर सदन में चर्चा के दौरान वित्त मंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल पर उंगली उठाए जाने के संबंध में तरुण गोगोई ने कहा कि अगर राज्य की आर्थिक व्यवस्था अच्छी हुई है, तो क्या यह एक ही दिन में हो गई।
उन्होंने कहा की नई सरकार वाइब्रेंट असम की बात कहती है, पैसा मिलने की बात तो राज्य सरकार कहती है, लेकिन काम क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सत्ता से अधिक नई सरकार पैसा खर्च कर रही है, बावजूद काम कुछ भी नहीं दिख रहा है।