हांगकांग। वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर में अपने अधिकार वाले द्वीपों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए वह चीन के कब्जे वाले अपने स्पार्टली द्वीप समूह को पाने के लिए तैयारियां कर रहा है। चीन ने हाल के महीनों में वहां पर वायुसेना, नौसेना और थल सेना के पांच ठिकाने तैयार किए हैं।वियतनाम ने जवाब में नजदीकी स्थलों पर लांचर तैनात किए हैं जिनसे जरूरत पड़ने पर वह इन ठिकानों को निशाना बना सके। इन लांचरों को इसी हफ्ते हमले के लिए तैयार कर दिया जाएगा। जो रॉकेट लांचर तैनात किए गए हैं उनकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर तक है।हालांकि वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने लांचर तैनाती की चर्चा को सही नहीं बताया है। वहां के उप रक्षा मंत्री गुयेन ची विन्ह ने कहा है कि हमारी किसी पर हमला करने की कोई योजना नहीं है लेकिन आत्मरक्षा हमारा अधिकार है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal